लखनऊ - अमरोहा में तीन बच्चों की मां ने 12वीं के छात्र से शादी रचा ली और शबनम से शिवानी बन गई। शबनम ने अपने पति को तलाक देकर यह शादी की है। इण्टर मीडिएट के छात्र शिवा से विवाह कर वह काफी खुश नजर आती हैं। शादी के बाद शबनम ने अपना नाम भी बदल लिया और वह शबनम से शिवानी बन गई। तीन बच्चों की मां की यह शादी पूरे क्षेत्र में व्यापक चर्चा का विषय बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment