Apr 5, 2025

राजकीय मेडिकल कॉलेज से 18 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना




गोंडा 05 अप्रैल 
शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के 108 एवं 102 की एंबुलेंस वहां को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और मजबूती मिलेगी साथ ही साथ जनपद के आम जनमानस को समय से मिलेगी चिकित्सा सुविधा।
स्वास्थ्य विभाग की पहल देखने को मिली जब राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा से 108 एवं 102 सेवा की कुल 18 एंबुलेंस वाहनों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक औपचारिकता थी, बल्कि यह गोंडा की आम जनता के लिए सरकार द्वारा समर्पित एक सशक्त सन्देश भी था कि अब इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। इन एंबुलेंसों के माध्यम से जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। 108 सेवा जहां इमरजेंसी केसों-जैसे दुर्घटनाएं, हृदयघात, प्रसव जैसी स्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए जानी जाती है, वहीं 102 सेवा विशेषकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा के रूप में कार्यरत है। ऐसे में दोनों सेवाओं का विस्तार गोंडा जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े जनपद के लिए वरदान सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाएं तभी प्रभावशाली बन सकती हैं जब उनका क्रियान्वयन ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि 108 और 102 जैसी सेवाएं सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद जीवन रेखा हैं।
उन्होंने सभी एंबुलेंस चालकों और तकनीकी स्टाफ को निर्देशित किया कि वे निष्ठा और मानवता के भाव से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को समय पर सेवा मिले। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह भी कहा कि प्रत्येक एंबुलेंस का ट्रैकिंग सिस्टम सक्रिय रहेगा और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से उनकी निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: