जिले में धूमधाम से मनायी जायेगी अम्बेडकर जयंती
14 से 28 अप्रैल तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
बहराइच । भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को जनपद में विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं गुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 14.04.2025 से 28.04.2025 तक 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा जिसे जनपद में उत्सव के रूप में मनाया जायेगा, कार्यक्रम की तैयारी हेतु शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खण्डों में स्थित अम्बेडकर पार्कों की गहन सफाई, रंगाई-पुताई तथा सौंदर्गीकरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये इसके साथ ही जनपद में निर्मित सभी ष्अमृत सरोवरोंष् की सफाई एवं मरम्मत कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है, ताकि समस्त स्थल स्वच्छ और सुन्दर वातावरण में अंबेडकर जयंती का आयोजन कर सकें।14 अप्रैल 2025 को प्रातः काल से ही सभी अम्बेडकर पार्काे में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, यह कार्यक्रम जनमानस में सामाजिक समरसता, समानता एवं बंधुत्व की भावना को सुदृढ़ करने हेतु प्रेरणा देगा।समस्त सरकारी कार्यलयों कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील व विकास खण्ड में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन, उनके द्वारा सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्ष, भारतीय संविधान निर्माण में उनकी भूमिका तथा उनके विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर विषय विशेषज्ञों, अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विस्तृत विचार प्रस्तुत किए जाएंगे।जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और डॉ अम्बेडकर जी के सिद्धांतों एवं आदर्शों को आत्मसात करते हुए सामाजिक न्याय एवं समानता की दिशा में सक्रिय योगदान प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment