Apr 2, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने 100 बेडेड एमसीएच विंग का किया निरीक्षण

 राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने 100 बेडेड एमसीएच विंग का किया निरीक्षण

वृद्धाश्रम का भ्रमण कर संवासियों का जाना कुशलक्षेम 

बहराइच । मा. सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती ममता कुमारी ने मंगलवार को देर शाम महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के 100 बेडेड एम.सी.एच. विंग के निरीक्षण के दौरान ओ.पी.डी., इंजेक्शन रूम, अल्ट्रासाउण्ड रूम, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, एस.एन.सी.यू. (सिक न्यू बार्न यूनिट), के.एम.सी. (कंगारू मदर केयर), जनरल वार्ड इत्यादि का निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मा. सदस्य श्रीमती कुमारी ने यहां पर भर्ती मरीज़ों और उनके तीमारदारों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ने चिकित्सालय की साफ-सफाई पर संतोष जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जायें तथा अपरेटर की नियुक्ति कर लिफ्ट को सुचारू रूप से संचालित कराएं ताकि मरीज़ों विशेषकर गर्भवती महिलाओं को असुविधा न हो। इस अवसर पर फैकल्टी के संकाय सदस्य मौजूद रहे।मा. सदस्य श्रीमती कुमारी ने वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर बहराइच के निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों के कमरों, हाल, रसोई घर, शौचालय, पुस्तकालय, भण्डार गृह व आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन व्यवस्थाओं को जायज़ा लिया तत्पश्चात परिसर में वृद्धजनों के साथ चौपाल लगाकर आश्रम में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। श्रीमती कुमारी ने वृद्धजनों से पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व आधार कार्ड इत्यादि के बारे में जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मा. सदस्य श्रीमती कुमारी ने निर्देश दिया कि माह में दो बार मेडिकल कैंप आयोजित किया जाय। वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी को निर्देश दिया गया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच से मिलकर मच्छरों से बचाव हेतु माह में एक बार फागिंग की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारी धरोहर हैं इनकी सेवा में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, विनोद राय जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, सर्किल ऑफिसर हर्षिता तिवारी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बहराइच मंजू सिंह उपस्थित रही।

                       

No comments: