पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-61/2025, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस व मु0अ0सं0-62/2025, धारा 126(2), 351(3), 352 बीएनएस से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 01. अमित कश्यप, 02. निखिल त्रिपाठी को ककरा बलुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी के कुल 1,98,000/- रूपये बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी श्री शत्रुहन लाल तिवारी पुत्र स्व0 राम विलास तिवारी निवासी खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में सूचना दी गई कि विपक्षीगण द्वारा कीमती जमीन को सस्ते कीमत में दिलाने हेतु जमीन दिखाकर एडवांस में रूपये ले लिया गया। जमीन मालकिन मालती देवी जो मध्य प्रदेश में रहती है के स्थान पर काजल को मालती देवी बनाकर उनका फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक दिखाकर तथा भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 58 लाख रूपये (35 लाख RTGS व 23 लाख कैश) अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया गया। जब दिनांक 01.04.2025 को बैनामा कराने उपनिबन्धन कार्यालय बहराईच गया तो पता चला कि मालती देवी व मालती देवी का परिवार सभी सदस्य फर्जी है । तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0-61/2025, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस बनाम रूस्तम मिश्रा आदि 09 नामजद व 02 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05.04.2025 को 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें आज दिनांक 14.04.2025 को वांछित चल रहे 02 आरोपी अभियुक्तों 01. अमित कश्यप, 02. निखिल त्रिपाठी को ककरा बलुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी के कुल 1,98,000/- रूपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अमित कश्यप पुत्र राजकुमार निवासी विशुनापुर थाना कोतवाली जनपद बलरामपुर।
02. निखिल त्रिपाठी पुत्र बलराम त्रिपाठी निवासी ग्राम धुसहा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-61/2025, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-62/2025, धारा 126(2), 351(3), 352 बीएनएस थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. ठगी के 1,98,000/- रुपए ।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. व0उ0नि0 पंकज कुमार
02. उ0नि0 चंद्रदीप मिश्रा।
03. हे0का0 राजकिशोर।
04. का0 विजयशंकर राय
No comments:
Post a Comment