Apr 20, 2025

थाना छपिया पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद


पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-105/25, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए मोटरसाईकिल चोर आदिल अब्बास पुत्र साहिल अब्बास निवासी ग्राम कस्तूबा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को बखरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल (होण्डा लिओ) UP43AG1877 को बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 17.04.2025 को वादी गुलाम सरवर पुत्र तालिब हुसैन निवासी मल्हीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना छपिया में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.04.2025 को वह अपने भतीजे की गाड़ी न0 UP43AG1877 मोटरसाईकिल लेकर दवा लेने गया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 20.04.2025 को थाना छपिया पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए मोटरसाईकिल चोर आदिल अब्बास पुत्र साहिल अब्बास निवासी ग्राम कस्तूबा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को बखरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल (होण्डा लिओ) UP43AG1877 को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. आदिल अब्बास पुत्र साहिल अब्बास निवासी ग्राम कस्तूबा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग-
01.  मु0अ0सं0-105/25, धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना छपिया जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद मोटरसाईकिल (होण्डा लिओ) नम्बर- UP43AG1877

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
02. हे0का0 प्रदीप कुमार यादव
03. हे0का0 शैलेष कुमार
04. का0 रविशेख प्रजापति

No comments: