थाना फखरपुर पुलिस द्वारा 06 घण्टे के अन्दर अपह्त व्यक्ति को बरामद करते हुए 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
![]() |
-फखरपुर– आगन्तुक श्रीमती पुष्पा यादव पत्नी अजय यादव निवासी यादवपुरी जैता थाना फखरपुर बहराइच मय हमराह अपने परिजन सुरेन्द्र यादव के उपस्थित थाने आकर एक किता प्रार्थना पत्र दिया जिसमे वादिनी के पति अजय यादव पुत्र रामचन्दर निवासी यादवपुरी जैता थाना फखरपुर बहराइच को बहराइच से आटो से आते समय मरौचा चौराहे के पास से घेरकर वादिनी के पति को मारा पीटा तथा आटो तोड़ देने व वादी के पति को पकड़कर उठा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना दिया तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 140(1)/191(2)115(2)/324(4) बी0एन0एस0 बनाम 1. विनोद पुत्र अज्ञात निवासी मोहम्मपुर कलाँ थाना फखरपुर जनपद बहराइच 2.धर्मराज पुत्र खेलावन निवासी कोडरी दा0 शिवपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच 3. छोटकऊ पुत्र जगलाल 4.ननकऊ पुत्र जगलाल 5. पुत्तू पुत्र जगलाल निवासीगण शिवपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया । विवेचना व बरामदगी के कार्यवाही के क्रम मे अपह्त व्यक्ति अजय उपरोक्त को ग्राम सोदियाबाद थाना रानीपुर जनपद बहराइच से अभियुक्त 1. जगलाल पुत्र मोतीलाल यादव उम्र करीब 60 वर्ष निवासी शिवपुरा थाना को0देहात जनपद बहराइच के कब्जे से किया गया बरामद व अभियुक्त जगलाल के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया शेष अभियुक्तो की तलाश जारी है ।
No comments:
Post a Comment