Apr 11, 2025

थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के 01 आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-118/25, धारा 115(2),351(3),352,109(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त-साबिर अली पुत्र रहमत अली नि0 ग्राम दिनकरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को ग्राम मसकनवा मेन रोड से दिनकरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 12.03.2025 को वादी अतुल कुमार यादव पुत्र घनश्याम यादव नि0 दिनकरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों द्वारा मुझे व उसके परिजनों को लाठी-डण्डों से मारा-पीटा जिससे मेरे पुत्र को गम्भीर चोटे आयी है। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में 04 नामजद अभियुक्तों को विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 11.04.2025 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त साबिर अली पुत्र रहमत अली नि0 ग्राम दिनकरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को ग्राम मसकनवा मेन रोड से दिनकरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. साबिर अली पुत्र रहमत अली नि0 ग्राम दिनकरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0-118/25, धारा 115(2),351(3),352,109(1) बीएनएस थाना मनकापुर गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. व0उ0नि0 उमेश सिंह।
02. हे0का0 श्री निवास चन्द्र।
03. का0 सत्यवीर सिंह।

No comments: