दुनिया में अमन व चैन के लिए की गई दुआ
करनैलगंज /गोण्डा- कस्बे की मस्जिद मनिहारान यतीम खाना सफविया, मदरसा इस्लामिया अरबिया खादिमुल उलूम लारी रोड व मोहल्ला गांधी नगर के हाजी बंधू मस्जिद में तरावीह का पहला दौर मुकम्मल हुआ। मस्जिद हाजी बंधू में तरावीह की नमाज हाफिज मोहम्मद सिराज व मदरसा इस्लामिया खादिमुल उलूम में मुफ़्ती परवेज अख्तर, मस्जिद मनिहारान यतीम खाना में कारी रियासत ने पढ़ाई। वहीं मदरसा खादिमुल उलूम में इस मौके पर मुफ़्ती परवेज कासमी, इमामें ईदैन शमीम अहमद "अच्छन" व मौलाना अकील कुरैशी ने रोज़ा नमाज़ व तरावीह पर रोशनी डालते हुए आपसी रंजिश को दूर करने की अपील की। अंत में दुनिया में अमन व चैन के लिए दुआ की गई।
No comments:
Post a Comment