Mar 7, 2025

शिव बारात की भीड़ में गश खाकर गिरे युवक की जान बचाने वालो को डीएम ने किया सम्मानित

  



गोण्डा - महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव बारात के दौरान भीड़ में गश खाकर गिरे स्थानीय निवासी करन वर्मा आयु 24 वर्ष को प्रशिक्षु फार्मासिस्ट मेडिकल कॉलेज गोण्डा अंशुमान मिश्र मिश्रनपुरवा पूरेबदल, अंकित तिवारी उसरैना कौड़िया बाजार तथा आलोक पाण्डेय तरबगंज ने मिलकर सीपीआर देकर जान बचाने हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराकर सराहनीय कार्य किया गया। जिसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष / जिलाधिकारी महोदया, ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

No comments: