लखनऊ - मेरठ में बहू ने ससुर पर ज्यादती का आरोप लगाया है, बहू का आरोप है कि उसे ससुर जबरन कमरे में बुलाता था। और कहा न मानने पर घर से निकल जाने की धमकी देते था।
पीड़िता के मुताबिक उसके शौहर 2 वर्ष से बेड पर हैं, तब से ससुर ने दरिंदगी करना शुरू कर दिया।
ससुर धमकी देता था कि संबंध बनाओ नहीं तो घर से बाहर चली जाओ। आरोप है कि ससुर ने ज्यादतियों के बाद बहू को घर से निकाल दिया।
No comments:
Post a Comment