पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 81/25, धारा 191(2),109,352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- सूरज यादव पुत्र रामबली यादव नि0 ग्राम दुर्गागंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को नवाबगंज गोण्डा पुराने नदी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 20.03.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कटरा चौराहा स्थित कपड़े की दुकानदार से कपड़े लौटाने की बात को लेकर विपक्षी सूरज यादव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाली-गुप्ता देते हुए लाठी-डण्डों से मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया गया था। वादी पवन यादव पुत्र स्व0 भेल यादव नि0 ग्राम वजीरा बाद थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना नवाबगंज में 06 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 24.03.2025 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्या संकलन के आधार पर दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त सूरज यादव को नवाबगंज गोण्डा पुराने नदी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सूरज यादव पुत्र रामबली यादव नि0 ग्राम दुर्गागंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0-81/25, धारा 191(2),109,352,351(3) बीएनएस थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 संजीव सिंह।
02. हेड का0 देशदीप गिरि।
03. हे0का0 सुनील यादव।
मीडिया सेल, गोण्डा।
No comments:
Post a Comment