बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम वह टेम्पो में बैठकर परसपुर की तरफ से आ रहे थे, तभी बलमत्थर के पास किसी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार कर घायल कर दिया। आनन फानन में उन्हें करनैलगंज स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हें गोण्डा के लिए रेफर कर दिया। स्वजन और इष्ट मित्र उन्हें लेकर गोण्डा पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्येक स्थिति में संबंधों को निभाने की कला में माहिर और हंसमुख स्वभाव के धनी रहे गौरी शंकर मिश्रा के सड़क हादसे में निधन की खबर से उनके सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों तथा तमाम सहयोगियों की जिला अस्पताल में भीड़ जुट गई। सबके दुःख, सुख में शामिल रहने वाले गौरी शंकर के असामयिक निधन से आज हर दिल आहत और दुःखी है। वहीं इस असहनीय वेदना से परिजन बार - बार बेसुध हो रहे हैं।
करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाण्डेयचौरा (शिवलाल पुरवा)निवासी गौरीशंकर मिश्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई । सड़क हादसे में उनके असामयिक निधन की खबर से जिला अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
No comments:
Post a Comment