Mar 25, 2025

लारी दवाखाना पर रोजा इफ्तार का आयोजन, अमन,मुहब्बत की मांगी गई दुआ




करनैलगंज/गोण्डा - रमज़ान के पवित्र महीने में शबे क़द्र की रात की अलग ही अहमियत है इस पाक रात में गुनाहों की माफ़ी होती है।

   बीते रविवार की शाम सदर बाज़ार में लारी दवाखाना के अशफाक लारी, डॉ० अवसाफ लारी, अनवार, फैज़ान, तौफीक़, अफ्फान, उस्मान, अफज़ाल लारी के संयोजन से एक भव्य रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में आए हुए लोगों के साथ साथ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मसूद आलम खान, इमामे इदैन शमीम अच्छन, नज़ीर इंडियन, डॉक्टर हबीबुल्लाह, याक़ूब अज़्म सिद्दीकी व नगर के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने शिरकत की, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मसूद आलम खान, डॉक्टर जुनैद उर्फ शीबू व नसीम बकाई द्वारा बताया गया कि रमज़ान का मुकद्दस महीना रहमत लुटा रहा है, इसके आखिरे अशरे की बड़ी अहमियत है, ताक रात गुनाहों की माफ़ी वाली रात है इसलिए हमें रातों में उठकर नफिल का एह्तिमाम करना चाहिए, ये रातें क़ुबूलियत की रातें हैं, गुनाहों को माफ़ करवाने का सबसे बेहतरीन ज़रिया शबे कद्र है, हमें इसकी कद्र करनी चाहिए, इफ्तार पार्टी में मो० सैफ, मो० आमिल, उस्मान इदरीसी, फैज़ आलम, इब्राहीम, नफीस, नूर फराज़, अनीस अंसारी, शाह फहीम इत्यादि लोगों ने रोज़ा इफ्तार के दौरान मिल्लत में अमन मोहब्बत व भाइचारे की दुआ की।

No comments: