Mar 11, 2025

होली को लेकर शहर ए - इमाम का ऐलान

 



लखनऊ - मुरादाबाद के शहर - ए - इमाम ने आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश करते हुए कहा कि होली के चलते जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है, ताकि दोनों पर्व भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न हो सकें। शहर के जामा मस्जिद में 1 बजे की जगह 2:30 नमाज पढ़ी जाएगी। इसका ऐलान करते हुए शहर-ए-इमाम ने शहरवासियों अपील की है। उन्हेोंने  कहा कि होली के दिन मुस्लिम नज़दीकी मस्जिदों में ही नमाज अदा करें, सामाजिक सौहार्द और शांति बनी रहे।

No comments: