Mar 15, 2025

इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सद्भाव व देश की अखंडता की मांगी गई दुआ

 




इफ्तार पार्टी में देश की अखंडता और तरक्की के लिए मांगी गई दुआ 

करनैलगंज/गोण्डा - वैसे तो रमजान के महीने में चल रहे रोजा के दौरान इफ्तार पार्टी का आयोजन होता रहता है लेकिन करनैलगंज नगर के मोहल्ला भैरोनाथ पुरवा में युवाओं ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सद्भाव अमन व भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। माहे इबादत के इस के इस वक्त में नगर के भैरवनाथ पुरवा में आयोजित रोजा इफ्तार की पार्टी में पहुंचकर रोजेदारों ने इफ्तार किया और देश की अखंडता और आपसी सौहार्द के लिए दुआ किया। रोजेदारों ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से देश की एकता और अखंडता मजबूत होती है । उक्त जानकारी देते हुए आयोजक टीम के मो.कैफ अंसारी ने बताया कि आज भैरवनाथ पुरवा सभी ने देश की तरक्की, शांति और सद्भावना कायम रहने की दुआएं मांगी । इस दौरान मो लॉरेब, मो आलम राजा, रुस्तम, मो दिलशान, गुलाम अशरफ अख्तर राजा जुनैद जावेद व साजिद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: