करनैलगंज गोंडा। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठ नाथ महाविद्यालय करनैलगंज गोंडा के तत्वाधान में आयोजित रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन कर रैली निकाली गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पी एन मिश्र एवं रोड सेफ्टी क्लब संयोजक श्री संजय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संतोष मिश्र के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली की अगुवाई दिनेश मिश्रा व शैलेंद्र कुमार मौर्य ने पेट्रोल पंप क्रासिंग तक किया। रैली में प्रतिभा करने वाले समस्त छात्र- छात्राएं आवागमन करने वाले लोगों को यातायात नियमों एवं नशे की स्थिति में वाहन ना चलाएं एवं सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने को बताया। मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं के फायदे को बताया। सभी छात्र- छात्राएं महाविद्यालय में वापस आकर जलपान ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संतोष मिश्रा दिनेश मिश्रा शैलेंद्र मौर्य श्रीमती कल्याणी देवी राजकुमार यादव सहित छात्र- छात्राये मौजूद रहे।
Mar 24, 2025
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का लिया संकल्प
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment