Mar 19, 2025

उमरा करने वालों का जत्था रवाना

हिंदुस्तान के लिए अमन चैन व खुशहाली के लिए मांगी दुवाये

 

 बहराइच,ग्राम नगर पंचायत कैसरगंज निवासी आफताब अहमद जरवल से कमाल अहमद और अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मकसूर अहमद सहित दर्जन भर लोग सऊदी मुल्क मे मक्का और मदीना की पवित्र स्थान पर जियारत करने के लिए उमराह पर गए उमराह पर जाने वाले हाजियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर अपने वतन हिंदुस्तान के लिए अमन चैन भाई चारे एवं खुशहाली के लिए दुआ मांग कर हिंदुस्तान से सऊदी अरब के लिए अपना सफर तय किया पूरी दुनिया भर से लोग इस्लाम मज़हब को मानने वाले उमरा करने के लिए मक्का मुकर्रमा तशरीफ ले जाते हैं इसी सिलसिले में आमिर फ्लेक्स हाउस के प्रोपराइटर आफताब अहमद और अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मकसूर अहमद समाज सेवी कमाल अहमद जरवल एपेक्स स्कूल के उप प्रबंधक मंसूर अहमद  सहित  लोगों ने उमराह पर निकले उमराह पर जाने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर फूल माला डालकर उन्हें रुखसत किया और अमन चैन सलामती के लिए लोगों ने दुआ की इस मौके पर हाजी खतीब अहमद, चेयर मैन यूसुफ अली मास्टर फारूक अहमद, डॉक्टर इस्तियाक,मोहम्मद आमिर ,शादाब अहमद , मास्टर खुर्शीद अहमद, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद सेबू आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: