लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अयोध्या में आयुक्त सभागार में अयोध्या मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था तथा श्रीरामनवमी मेले/श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 30 मार्च से नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है, जिसके दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई तथा वहां आवश्यक जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अयोध्या में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या मंडल में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा श्रीरामलला के सुगम दर्शन हेतु किये गए नवाचारों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के अनुभवों का लाभ लेते हुए श्रीरामनवमी मेले की तैयारियां की जाएं। आसपास के जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुये होल्डिंग एरिया बनाये जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक जनसुविधाओं यथा-शीतल पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए यहां पर लंगर/फलाहार की व्यवस्था भी कर ली जाए। जगह-जगह पर शीतल पेयजल हेतु वॉटर ए0टी0एम0 लगवाये जाएं। नगर निगम द्वारा अयोध्या धाम में सुबह, दोपहर व शाम को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु योजना बना ली जाए। अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों, घाटों सहित सरयू नदी की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्थानीय निवासियों तथा श्रद्धालुओं आदि को साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सड़क व फुटपाथ पर कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसके लिए नियमित अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए। स्ट्रीट वेण्डरों हेतु वेन्डिंग जोन बनाए जाए। श्रीरामनवमी के दौरान गर्मी की सम्भावना के दृष्टिगत श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर व श्रीरामलला मन्दिर के दर्शन मार्गां पर छाया हेतु कैनोपी की व्यवस्था की जाए। पैरों को गर्मी से बचाने के लिए दर्शन मार्गों पर यथावश्यक चटाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलने पड़े, इसके लिए अयोध्या के प्रमुख स्थलों से मंदिर तक पर्याप्त मात्रा में ई-बसों की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश करने पर आनन्द की अनुभूति हो, इसलिए अयोध्या धाम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मधुर ध्वनि में राम धुन/भक्तिमय गीत प्रसारित किए जाए। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से होटलों, धर्मशाला, होम स्टे आदि में निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही शुल्क लिया जाना सुनिश्चित कराया जाए। अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का श्रद्धालुओं से व्यवहार मित्रवत हो तथा श्रद्धालुओं की हर सम्भव मदद की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनपदों में राज्य सरकार की 08 वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया जाना है। इसके लिए आगामी 25, 26 व 27 मार्च, 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए। 25 मार्च, 2025 को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाए। 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विशेष लघु फिल्म तथा प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी इस समारोह में किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनहित में क्रियान्वित केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हो, जिसमें पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाए। तीन दिवसीय मेले में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाए। इनमें अन्नदाता किसानों की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओ0डी0ओ0पी0, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम पर, इन विचार क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध महानुभाव को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाए। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाए। इस तरह के प्रत्येक दिन 02 सत्र आयोजित किये जा सकते हैं। सत्रों के अन्तराल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पी0एम0 अजय, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट वितरण योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को मेले के माध्यम से लाभान्वित किया जाय।
मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी प्रमुख परियोजनाओं की मॉनीटरिंग हेतु नोडल अफसर तैनात किये जाने के निर्देश दिए, जो नियमित समीक्षा कर योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यां की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये पाइप लाइनें डालने हेतु खोदी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराकर उन्हें सुगम बनाया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की फसलें तैयार हो रही हैं। फसलों को क्रय करने हेतु मण्डियों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालयों की स्थापना करते हुये इण्टरनेट के माध्यम से आमजन हेतु ऑनलाइन सुविधाओं की व्यवस्था की जाय। गर्मी के मौसम को देखते हुए मण्डल के सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर टेण्डर की व्यवस्था रहे, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच सकें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण करें। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायी जाए। तहसील, जनपद व मण्डल स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा हों। कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए तथा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनसे सम्बन्धित जनपदों व विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जनप्रतिनिधिगण द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, अयोध्या के महापौर महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मण्डल के अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधिगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया तथा मन्दिर के महंत श्री प्रेमदास महाराज व अन्य संतों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किए।
No comments:
Post a Comment