गोण्डा - जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत खिरई खिरवा-नौबरा मार्ग पर हल्का लेखपाल (तहसील गोण्डा सदर के मंत्री)से मारपीट तथा फायरिंग की का मामला सामने आया है, जहां हमलावरों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। दर्ज मुकदमे के मुताबिक दो नामजद सहित तीन अज्ञात हमलावरों पर लेखपाल पर हमला करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक विवादित जमीन की पैमाइश के बाद लेखपाल आत्मा राम वर्मा वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में रोककर हमलावरों ने बीच सड़क पर वाहन से खींचकर हमलावरों ने उन्हें मारा पीटा, इतना ही नहीं बल्कि आरोप है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की। इसके बाद वाहन में रखे सभी सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। मामले में पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने हमलावरों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर जिले के लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है।
Mar 3, 2025
लेखपाल संघ के मंत्री पर दबंगों ने बरपाया कहर, रास्ते में किया हमला व फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment