Mar 2, 2025

शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद से मिले आरएसएम के पदाधिकारीगण

 शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद से मिले आरएसएम के पदाधिकारीगण

फखरपुर, बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल लोकसभा कैसरगंज के सांसद करन भूषण सिंह से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात किया। सांसद से मिलकर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी व फखरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण, पुरानी पेंशन बहाली, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने व अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के नाम पर अनावश्यक वेतन रोकना आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सांसद करन भूषण सिंह ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि इन सभी मुद्दों को संसद में उठायेंगे व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु प्रयास करेंगे। निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों के उत्पीड़न को रोकने के संबंध में बीएसए से बात करने का आश्वासन दिया।

No comments: