Mar 12, 2025

नजूल भूमि से अवैध निर्माण को हटवाने की अधिकारियों से मांग

करनैलगंज/गोण्डा- तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर के मोहल्ला बालूगंज में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नजूल भूमि को बैनामा कराकर बिना फ्री होल्ड व नक्शा पास कराये अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश, आयुक्त देवीपाटन मण्डल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,प्रभारी स्थानीय निकाय/नगर मजिस्ट्रेट गोंडा, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद कर्नलगंज को पत्र भेजकर जर्जर भवन को म्युनिसिपल एक्ट की धारा 185/186 के अन्तर्गत अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग की है। कर्नलगंज नगर के मोहल्ला बालूगंज के निवासी अमित सोनी, शिवगोपाल मिश्रा, जगदम्बा सोनी, किशन सोनी, विनीत पाण्डेय, शिवभवन मिश्रा, रिषभ सोनी, जमुना सोनी ने की गई शिकायत मे कहा है कि कर्नलगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला बालूगंज में विरेन्द्र सोनी पुत्र शिवराम सोनी के द्वारा अवैध रूप से नजूल भूमि को बैनामा कराकर उस पर अवैध रूप से बिना फ्री होल्ड, बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया जा रहा है व सरकारी गली पर अवैध जर्जर छज्जा भवन है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना घट सकती है। शिकायतकर्ता मोहल्लेवासियों ने नजूल भूमि के बैनामा कराने पर पालिका नियम के अन्तर्गत बैनामे को निरस्त करवाकर अभियोग पंजीकृत कराते हुए म्युनिसिपल एक्ट की धारा 185,186 के अन्तर्गत अवैध निर्माण को ध्वस्त कराते हुए ध्वस्तीकरण का खर्चा भू-राजस्व के अन्तर्गत अतिक्रमणकारी से वसूलने की मांग की है।

No comments: