Mar 18, 2025

संकुल स्तरीय मासिक बैठक में शैक्षिक उन्नयन पर हुई चर्चा

 संकुल स्तरीय मासिक बैठक में शैक्षिक उन्नयन पर हुई चर्चा

फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय बेहटा चूड़ामणि में अध्यापकों का संकुल स्तरीय मासिक बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें शैक्षिक गतिविधियों , निपुण लक्ष्य व विद्यालय विकास आदि को लेकर चर्चा की गई। एआरपी राज किशोर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संकुल स्तरीय मासिक बैठक शैक्षिक उन्नयन का मंच है , जिसमें शिक्षण विधियों को बेहतर बनाने को लेकर आपस में चर्चा परिचर्चा किया गया। शिक्षक संकुल अमित त्रिवेदी ने बताया कि प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को न्याय पंचायत के समस्त अध्यापकों का आपसी बैठक होता है। विद्यालयों में अपनाए जा रहे शैक्षिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करके अध्यापकों ने एक दूसरे से साझा किए। नोडल शिक्षक संकुल शादाब अहमद ने शैक्षिक सपोर्ट और टीएलएम के नियमित उपयोग पर बल दिया। शिक्षक संकुल अजय चौहान ने कंपोजिट धनराशि का समुचित उपयोग और लर्निंग कॉर्नर के बारे में चर्चा करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने पर जोर दिए। डीसीएफ को भरकर बैठक को सम्पन्न किया गया। इस दौरान संकुल शिक्षक राजेश प्रजापति, रवींद्र कुमार मिश्र, आदित्य चतुर्वेदी, सुरेश कुमार, राजेश तिवारी, शरीफ अहमद, संजय कुमार, चंद्र कुमार मौर्य, पीयूष पांडे, महेंद्र प्रताप, राज कुमार, नरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, उमेश गोस्वामी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: