शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव हुआ आयोजन
![]() |
गजाधरपुर बहराइच,,,ब्लॉक क्षेत्र फखरपुर के अंतर्गत न्याय पंचायत सराय जगना के प्राथमिक विद्यालय सुरजना खुर्द में आज मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर राकेश कुमार की अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव बड़े ही संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेस कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को ससमय निर्धारित वेशभूषा में प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजने की अपील करते हुए सरकार द्वारा विद्यालय के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में तथा शारदा कार्यक्रम के बारे में चर्चा की।* कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुई विद्यालय के बच्चों ने समस्त अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और बच्चों द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता संबंधी, देशभक्ति, होली गीत व अन्य कई संदेशप्रद गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा देश रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति देखकर उपस्थित अभिभावक व अतिथिगण झूम उठे। बच्चों द्वारा "पर्यावरण बचाओ" संबंधी लघु नाटिका को सभी ने खूब सराहा।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों व विद्यालय में गठित इको क्लब के बाल सदस्यों को विद्यालय में आयोजित गतिविधियों में सराहनीय कार्य हेतु विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय नाथ द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर एआरपी राम प्रहलाद वर्मा, शिक्षक संकुल बिलाल अंसारी जयसवाल आरती मौर्य शिवपाल मौर्य विपिन कुमार सिंह रवि सिंह चंद्रशेखर वर्मा प्रदीप कुमार दीपक राणा मनोज गुप्ता अबू उबैदा अखिलेश सक्सेना पुष्पा शर्मा पम्मी देवी सविता कुमारी जुनैद अंसारी सनाउर्रहमान उस्मानी सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment