सरयू डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, के
तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन N.SS के प्रतिभागियों ने 5 समूह बनाकर बेलवा सम्मय, टेपरा, भगलन पुरवाआदि गाँवो में जाकर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कचरा प्रबन्धन के लिए सूखा एवं गीला कचरा कहाँ एकत्रित करें के बारे में लोगों को जागरूक किया
कार्यक्रम दितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में "नशा मुक्ति अभियान' के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आर० बी० सिंह की अध्यक्षता में बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य जी ने कुछ नशा युक्ति' से समाज के बारे में बताते हुए कहा कि नशा मनुष्य को बौद्धिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से खोखला बना देता है। लकी, मानसी, अपूर्वी रुचि, शिवम आदर्श आदि स्वमसेवको ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किये प्राध्यापिका डॉ ममता मिश्रा भी उपस्थित रही शिविर में खुशी, शालिनी, नन्दिनी, शिल्पी, मधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन करते हुए कार्यक्रमाधिकारी श्री पवन कुमार मिश्र श्री जगन्नाथ तिवारी जी ने अगले दिन के दिनचर्या पर प्रकाश डाला ।
No comments:
Post a Comment