झुल्लुर दादा के गीतों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांधा
मुंबई डांस ट्रुप व उत्तराखंड से आये शिवम राज ग्रुप ने दी प्रस्तुति
होलिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन,अध्यक्ष ने ज्ञापित किया
बहराइच।बहराइच होली समिति (रजि.) के तत्वावधान में होलिकोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के घण्टाघर पार्क में भजन गायक पंकज निगम के नेतृत्व में रंगोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रांगण मध्य रात्रि तक गुलजार रहा।जहां कार्यक्रम में प्ले बैक सिंगर,सोशल मीडिया फेम,यू ट्यूबर झुल्लुर दादा के गीत, संगीत ने समा बांधा वहीं मुंबई के डांस ट्रुप व उत्तराखंड से आये शिवम राज ग्रुप ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति ने सबको रोक रखा। शनिवार की शाम घण्टाघर प्रांगण में गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में दूर-दराज से दर्शक दोपहर से ही जुटने लगें थे जिसमें महिलाये अधिसंख्य में थी।कार्यक्रम के आकर्षण झुल्लुर दादा के मंच पर पहुंचते ही तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंज उठा।जैसे ही उन्होंने अपना चर्चित लाखों बार देखा,सुने जाने वाला गाना " ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता " सुनाया दर्शक झूम उठे।फिर उसके बाद तो गीत,संगीत की कतार से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।वहीं दूसरी ओर से मुंबई डांस ट्रुप व उत्तराखंड से आए शिवम राज ग्रुप के मनमोहक प्रस्तुतियो ने अपनी ओर खींच रखा।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड नाईट,राजस्थानी फोक,होली गीत,बरसाने की फूलों की होली ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अमिट छाप छोड़ी।मंच का शानदार संचालन श्रवण सुल्तानपुरी ने किया जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोनी दाऊ जी ने किया।कार्यक्रम के दौरान सुमित कुमार खन्ना, कृष्ण गोपाल तायल,सुरेश गुप्ता,सुदामा मिश्रा,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, अद्वैत शैलवरांश,कन्हैया सोनी,विष्णु कुमार शर्मा,उमा शंकर सोनी,राजेन्द्र कुमार उर्फ युवराज,मंदीप सिंह वालिया,योगेंद्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार गुप्ता,अंकित सिंह,नितिन रूपानी,गौरव गुप्ता,अजय जायसवाल, आनन्द कुमार कक्कू,अनुराग रस्तोगी,राहुल रॉय, देवेन्द्र कुमार मिश्रा,मनीष रस्तोगी,अमित टण्डन,मनोज मिर्ची,कन्हैया यज्ञसैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment