करनैलगंज/ गोण्डा - स्कूल के गेट पर खड़े ट्रक की रिम व टायर चोर खोल ले गए, जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। दी गई तहरीर में कहा गया है कि बीती रात्रि लगभग 3: 20 बजे डॉ महाराज बख्श सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल करुआ के गेट पर खड़े ट्रक का रिम सहित टायर को खोलकर चोर भाग गए यह सारी वारदात गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई । चोर एक ट्रक से आए थे जो कि करनैलगंज से परसपुर की तरफ जा रहे थे और ट्रक को रोककर चोरी को अंजाम दिए और फिर ट्रक से फरार हो गए। मौके पर 112 पुलिस को सूचना दिया गया । इसके बाद बाद हल्का सिपाही ने पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की।
No comments:
Post a Comment