शिक्षा बाल मेले में अभिभावकों को किया जागरूक
![]() |
हुजूरपुर, (बहराइच) सेसमी वर्कशॉप इंडिया ट्रस्ट तथा मैरिको ग्रुप सीएसआर के सहयोग से विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भानपुर में आईसीडीएस विभाग द्वारा ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल और शिक्षा) मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि सीडीपीओ विमल कुमार सिंह रहे। मेले का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को प्रारंभिक शिक्षा और देखभाल के प्रति जागरूक करना था, मेले में ग्रामीणों के लिये पेरेंटिंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा हुई। ईसीसीई और पोषण से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां विशेषज्ञों ने मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान के महत्व को समझाया। बच्चों को अक्षर, शब्द उच्चारण, कहानी सुनने-समझने की क्षमता और गणितीय कौशल विकसित करने की गतिविधियों से जोड़ा गया। मुख्य अतिथि सीडीपीओ विमल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के शुरुआती वर्षों में सही मार्गदर्शन से उनका भविष्य संवरता है और इस प्रकार के मेले अभिभावकों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एआरपी विजय सरोज और लक्ष्मीकांत दुबे ने बच्चों की पढ़ाई में माता-पिता की भूमिका की जानकारी दी। इनके द्वारा ‘चलो सेसमी स्ट्रीट’ एप्लीकेशन के बारे में भी बताया गया, जिससे बच्चे डिजिटल माध्यम से सीख सकें। सेसमी वर्कशॉप इंडिया से संजय, प्रियांक, संयम, नूरुल हक, अभिषेक, प्रतीक्षा और इकराम कार्यक्रम में शामिल रहे। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की उम्मीद की। शैक्षिक मेले में सुपरवाइजर सुषमा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment