लखनऊ - मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आई है,जहां विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील कर दी गई हैं। अमरोहा के उझारी नगर पंचायत की अध्यक्ष हुमैरा अख्तर का मैरिज हॉल और होटल सील प्रशासन ने सील कर दिया है। नगर निगम ने टैक्स बकाया पर यह बड़ी कार्रवाई की है। गजल बार सहित कई संपत्तियां सील की गईं। कमाल अख्तर ने विधानसभा में नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे ।
No comments:
Post a Comment