Mar 3, 2025

पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत


गोण्डा - जिले के कोतवाली देहात अंतर्गत पिपरी सागर महादेवाp गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में एक युवक की जान चली गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के पिपरी गांव में बीते 13 अक्टूबर को दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा पाबंद किया गया था। इसी मामले में बीते 2 मार्च को खेत की रखवाली कर रहे युवक पावन तिवारी उर्फ मनोज तिवारी को पकड़कर दबंगों ने खूब मारा पीटा। गंभीर रूप से घायल युवक को जिले से लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान पावन तिवारी उर्फ मनोज तिवारी की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments: