Mar 24, 2025

हथगोले से हमला कर हत्या करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे,एक महिला भी शामिल


पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज  उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-82/2025, धारा 103(1),3(5) बीएनएस व 3/4/5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- 01. भगौती प्रसाद मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामराज मिश्रा, 02. सीतापति पत्नी भगौती प्रसाद निवासीगण ग्राम खाले शीशौ थाना तरबगंज जनपद गोंडा को बंधा टकटोना तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।  
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 21.03.2025 को थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम खाले शीशौ में दोपहर करीब 01.00 बजे प्रथम पक्ष श्रीशचंद्र मिश्रा एवं द्वितीय पक्ष भगौती प्रसाद मिश्रा जो आपस में पटीदार थे, के मध्य जमीनी विवाद को लेकर मारपीट होने पर द्वितीय पक्ष द्वारा श्रीशचंद्र के ऊपर विस्फोटक सामग्री से हमला किया गया जो पास में बैठे रमाशंकर मिश्रा उम्र 55 वर्ष पुत्र पारसनाथ मिश्रा के ऊपर गिरा जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया। फॉरेंसिक टीम/डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज पर चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 23.03.2025 की रात्रि थाना तरबगंज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 02 वांछित अभियुक्तों 01. भगौती प्रसाद मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामराज मिश्रा, 02. सीतापति पत्नी भगौती प्रसाद निवासीगण ग्राम खाले शीशौ थाना तरबगंज जनपद गोंडा को बंधा टकटोना तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।  
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एनआईए/एटीएस, एडीजे तृतीय कोर्ट लखनऊ रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. भगौती प्रसाद मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामराज मिश्रा नि0 ग्राम खाले शीशौ थाना तरबगंज जनपद गोंडा।
02. सीतापति पत्नी भगौती प्रसाद नि0 ग्राम खाले शीशौ थाना तरबगंज जनपद गोंडा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-82/2025, धारा 103(1),3(5) बीएनएस व 3/4/5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री विवेक त्रिवेदी थाना तरबगंज मय टीम।

मीडिया सेल, गोण्डा।

No comments: