Mar 5, 2025

गोण्डा: सिंचाई विभाग में हो गया बड़ा खेल

 गोण्डा - सिंचाई विभाग में बड़े घोटाले की चर्चा आम है, जहां बगैर टेंडर नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। बरसात से पूर्व नालों की सफाई में बड़ा खेल सामने आया है, बताया जा रहा है कि180 में से केवल 12 नालों का  ही टेंडर हुआ बाकी बिना टेंडर के सफाई कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बजट के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की आशंका को मजबूती मिल रही है।

No comments: