Mar 19, 2025

महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई

गोण्डा 19 मार्च  - उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्या ऋतु शाही द्वारा कचेहरी स्टेशन के निकट स्थित पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 13 पीड़िताओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर उन्होने सम्बन्धित को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय। इसके बाद उन्होने खैरा बड़गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण गया। उन्होने वहां बच्चो के लिए खिलौना एवं पोषण का व्यवस्था और अच्छी किये जाने के लिए निर्देशित किया। सदस्य श्रीमती शाही ने यहां बच्चों से चर्चा भी किया तथा उनसे शिक्षण सहित विषयों पर जानकारी भी ली। 

     इसके बाद सदस्य ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इटियाथोक का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देशित किया कि साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। बालिकाओं को गुणवक्ता पूर्ण भोजन मिले, इसके लिए सभी कर्मचारी ध्यान दें। उन्होने कहा कि बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करायी जाय। उनके खानपान, स्वास्थ्य, आवास व शिक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। सदस्य श्रीमती शाही के आगमन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, तहसीलदार सदर, सीडीपीओ नीतू रावत, महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डीटीआरपी अनिल द्विवेदी, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, केन्द्र प्रशासक चेतना सिंह, परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा, परामर्शदाता दीपशिखा शुक्ला, जेंडर स्पेसलिस्ट राजकुमार आर्या, सिद्धनाथ पाठक, हितेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

No comments: