Mar 13, 2025

गन्ने के साथ उर्द मूंग तथा लता वर्गीय सब्जी की खेती कर आय वृद्धि करें किसान

 गन्ने के साथ उर्द मूंग तथा लता वर्गीय सब्जी की खेती कर आय वृद्धि करें किसान।   

 बहराइच-    डीडी एग्री बहराइच जनपद के किसान भाइयों की आय वृद्धि किए जाने के दृष्टिगत जनपद भ्रमण पर आए माननीय कृषि मंत्री जी द्वारा जनपद में गन्ना फसल के अत्यधिक आच्छादन को देखते हुए सुझाव दिया है कि वर्तमान में जनपद के किसानों द्वारा गन्ना फसल की बुवाई की जा रही है l गन्ना फसल के साथ-साथ लता वर्गीय खेती जैसे गन्ने के साथ उर्द , मूंग ,भिंडी, परवल ,,कद्दू ,खीरा ,ककड़ी तथा  हल्दी की खेती लाभप्रद रहेगी l एक ओर जहां गन्ने की फसल की बढ़वार होने तक इन फसलों की बुवाई कर एक अतिरिक्त फसल ले सकते हैंl वहीं गन्ना  का अच्छा  उत्पादन भी प्राप्त होगा । उप कृषि निदेशक बहराइच शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के विकासखंड  मिहिपुरवा ,जरवल , चित्तौरा, महसी, बलहा में कई किसानों द्वारा सहफसली खेती गन्ने के साथ उर्द ,हल्दी ,धनिया ,परवल व कुंदरु की खेती कर रहे हैं तथा अपने उत्पाद को जनपद के बाहरी जनपदों  में बिक्री कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं । यदि आप भी गन्ना के साथ साथ  उर्द, मूंग एवं लता वर्गीय  फसलो की   खेती करते हैं ,तो एक अतिरिक्त फसल का लाभ मिलेगा ,जिसकी बिक्री कर अपनी आय  वृद्धि कर सकते हैंl आप यह भी अवगत हैं कि गर्मियों में उगाई जाने वाली सब्जी मार्केट में उच्च मूल्य पर बिकती है l यदि किसान भाई गन्ना के  साथ-साथ उर्द मूंग तथा लता वर्गीय सब्जी की खेती करते हैं तो निश्चित रूप से किसान भाइयों कीआय में वृद्धि होगी, वहीं उर्द मूंग दलहनी फैसले हैं जिनकी  जड़ों में नाइट्रोजन बनाने  वाले बैक्टीरिया राइजोबियम पाए जाते हैं ,जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं l अतः आप सभी किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि आप भी गन्ना के साथ उर्द, मूंग, तथा लता वर्गीय सब्जी की खेती कर अपनी आय वृद्धि कर लाभान्वित हो।                                                                     

No comments: