गोण्डा - कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरी सागर महादेव में युवक की पिटाई से हुई मौत का मामला अब तूल पकड रहा है, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। नाराज लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। रोड जाम की सूचना पर प्रशाशन को कई थानों की पुलिस बुलाना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। बड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद आश्वासन देकर पुलिस ने भीड़ हटवाकर रास्ता खाली कराया। बता दें कि गांव के पावन तिवारी उर्फ मनोज तिवारी को दबंगों ने मार पीट कर मरणासन्न कर दिया था,और इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में पावन तिवारी ने दम तोड़ दिया था ।
No comments:
Post a Comment