Mar 2, 2025

संविदा चिकित्सकों के साक्षात्कार पूर्व दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तिथियां निर्धारित

 संविदा चिकित्सकों के साक्षात्कार पूर्व दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तिथियां निर्धारित 

बहराइच । जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रिक्त संविदा चिकित्सकों (एमबीबीएस चिकित्सक, डेंटल सर्जन एवं आयुष चिकित्सक) के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन छंटनी में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार से पूर्व दस्तावेज सत्यापन (डी.वी.पी.) की प्रक्रिया ेितु तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के एमबीबीएस चिकित्सकों के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्य 06 मार्च 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 02ः30 बजे तक तथा डेंटल सर्जन के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्य 06 मार्च 2025 को अपराह्न 03ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जाएगा। इसके आलावा मैनस्ट्रीमिंग ऑफ आयुष चिकित्सकों हेतु दस्तावेज सत्यापन का कार्य 07 मार्च 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक तथा आयुष चिकित्सकों (आर.बी.एस.के.) के दस्तावेजों के सत्यापन 07 मार्च 2025 को सांय 4ः15 बजे बजे से सायं 05ः30 बजे तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त मूल शैक्षिक, तकनीकी एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। डॉ. कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बहराइच स्थित धनवंतरी सभागार में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे समय का पूर्णतः पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ ससमय उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। सीएमओ डॉ. कुमार ने बताया कि पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) बहराइच की वेबसाइट bahraich.nic.in एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बहराइच के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।

                           

No comments: