Mar 27, 2025

महिला के जेवर लेकर टप्पेबाज फरार

लखनऊ - हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदासपुर तिराहे पर कार सवार टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कछौना से लखनऊ जाने के लिए महिला कार में बैठी थी । रास्ते में जेवर लेकर और महिला को कार से उतारकर टप्पेबाज फरार हो गए।

 

No comments: