गोण्डा - देश की अन्नत गौरव गाथा और भारतीय इतिहास के अमर योद्धा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज गोण्डा में क्षत्रिय युवा वाहिनी ने तगड़ा विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से मिलकर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई। मंगलवार को क्षत्रिय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखेश्वरी सिंह ने कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा / फेसबुक का उपयोग करते हैं। बीते 23 मार्च 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित वीडियो में तरुणेंद्र चन्द्र पटेल पुत्र श्रीराम चौधरी निवासी खैरीघाट थाना खोडारे जनपद गोण्डा द्वारा भारतीय इतिहास के अमर योद्धा देश के करोड़ों लोगों के आदर्श राजस्थान मेवाड़ के पूर्व महाराजा राणा सांगा को देश का गद्दार बताते हुए पूरे क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की गई है। साथ ही प्रदेश (उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनपढ़ कहते हुए उनके उपर भी अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिससे प्रार्थी सहित करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं । लखेश्वरी सिंह ने कहा कि तरुण पटेल के इस देशद्रोही कृत्य व उकसाने से देश का माहौल बिगड़ने की भी आशंका है। ऐसी स्थिति में तरुणेंद्र चंद्र पटेल पुत्र श्रीराम चौधरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस दौरान केबी सिंह, डॉ. ए के परसपुर, अमित सिंह ,आलोक सिंह एडवोकेट सहित अन्य कई अधिवक्ता और क्षत्रिय समाज के लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment