Mar 17, 2025

सरयू डिग्री कॉलेज छात्रों के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

 


करनैलगंज/गोण्डा-  सोमवार को सरयू डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय सकरौरा ग्रामीण में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आर बी सिंह वह मुख्य अतिथि जिला मंत्री भाजपा संदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता के के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर छात्राओं लकी सिंह ,रुचि गोस्वामी, खुशी शुक्ला द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण हुआ बैच अलंकरण कर किया गया एनएसएस के विशेष शिविर के उद्घाटन के अवसर पर खुशी शुक्ला शालिनी गौतम वी सबरीन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया मधु नमिता मिश्रा कोमल गुप्ता संजना शाहीन मुस्कान सपना अनु शुक्ला शालिनी ने अपने गीतों भजन वंदना व विचार प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम में कचनापुर ग्राम प्रधान राकेश मोहन तिवारी, अशोक कुमार श्रीवास्तव (प्राध्यापक संस्कृत विद्यालय शाहपुर) एवं सकरौरा प्रधान श्री पराग दत्त गुप्ता एवं रमेश पांडे की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर त्रिपुरारी दुबे जी ने किया महाविद्यालय के प्रचार डॉ आर बी सिंह जी ने NSS प्रतिभागियों को नेतृत्व क्षमता ,सामुदायिक सेवा सीखने के प्रति उत्सुकता ,असफलता के कारण व सफलता के सूत्र पर अद्भुत संबोधन कर उनका मार्गदर्शन किया  डॉक्टर सिंह ने प्रतिभागियों को देश सेवा हेतु दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य बनाकर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की प्राचार्य जी ने प्रतिभागियों से लक्ष्य प्राप्ति हेतु खुद से वादा, मेहनत ज्यादा वह मजबूत इरादा, के सूत्र पर चलकर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह जी, डॉ दीपक श्रीवास्तव जी, श्री ओमप्रकाश सिंह जी, डॉ संजय सिंह जी, डॉ ममता मिश्रा जी, श्री मार्शल स्टालिन जी, श्री विजय यादव जी, श्री बृजेश सिंह जी, श्री विनोद पांडे जी, श्री शिवकुमार मौर्य जी वह अन्य स्टाफ, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री जगन्नाथ तिवारी एवं श्री पवन कुमार मिश्रा जी ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ,यह जानकारी दी सात दिवसीय विशेष शिविर 17 मार्च से प्रारंभ होकर 23 मार्च तक संचालित होगा प्रथम इकाई का चयनित ग्राम सकरौरा ग्रामीण तथा द्वितीय इकाई का चयनित ग्राम कचनापुर में छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता पैदा करने का कार्य  किया जाएगा ।

No comments: