मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू का राज्य स्तरीय निरीक्षण संपन्न
![]() |
बहराइच -आज उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू), लेबर रूम और पोस्ट-नेटल वार्ड का निरीक्षण किया।
![]() |
निरीक्षण के पश्चात, एसएनसीयू प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि डॉ. शालिनी त्रिपाठी ने यहां उपलब्ध सुविधाओं, डॉक्टरों और स्टाफ की ज्ञान-संपन्नता, तथा एसएनसीयू की समग्र स्वच्छता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एसएनसीयू में सी पेप (कंटिन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीन की स्थापना पर भी प्रसन्नता जाहिर की।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता हमेशा से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना रही है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा हमारे प्रयासों की सराहना हमें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।”इस निरीक्षण से मेडिकल कॉलेज की सेवाओं में निरंतर सुधार और मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।इस दौरान एसएनसीयू प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. इश्तियाक और अस्पताल प्रबंधक रिजवान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment