Mar 26, 2025

विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टालों का मुख्य अतिथि ने किया निरीक्षण कृषकों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपकर किया रवाना

 विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टालों का मुख्य अतिथि ने किया निरीक्षण

कृषकों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपकर किया रवाना 

बहराइच । प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं स्टालों का मुख्य अतिथि मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने जनप्रतिनिधयों व अधिकारियों के साथ अवलोकन सम्बन्धित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।कृषि विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने एग्रीगेटर, फार्म मशीनरी बैंक, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना अन्तर्गत 07 एफपीओ/कृषकों यथा कृषक कल्याण उत्पादक सहकारी समिति लि., वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान फार्मर प्रोड्यूसर कं.लि., सन्तबख्श सिंह, रामेश्वर, रामचन्द्र सोनकर, राजेश कुमार व बेचेलाल को ट्रैक्टर की चाभी भेंट की तथा हरी झण्डी दिखाकर स्कूल परिसर से रवाना किया। 

               

No comments: