Mar 21, 2025

गन्ना पेड़ी में दिखाई दे रहे है आयरन की कमी के लक्षण, पेड़ी उत्पादन अच्छा हो इसके लिए समय पर किसान करे पेड़ी प्रबंधन

 गन्ना पेड़ी में दिखाई दे रहे  है आयरन की कमी के लक्षण, पेड़ी उत्पादन अच्छा हो इसके लिए समय पर किसान करे पेड़ी प्रबंधन

अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करे किसान

स्वीकृत प्रजातियाँ जैसे - 15023,14201,0118 अधिक से अधिक लगाए ! गेहूं कटाई के बाद भी किसान गन्ना लगाए ।

फखरपुर/बहराइच ,,पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पदमपिछौरा, हुजूरपुर, करीमुलाहपुर, जगतापुर, कंदरा क्रय केंद्रों का भ्रमण किया ! भर्मण के दौरान पेड़ी प्लाटो का निरीक्षण किया ! पेड़ी के कुछ प्लाटो में आयरन की भारी कमी दिखाई दे रही है ! आयरन की कमी के लक्षण पत्तियों पर देखे जा सकते है ! जिसमे पत्ती पीली एवं सफ़ेद हो जाती है और फसल की बढ़वार रुक जाती है ! हरा रंग बिल्कुल समाप्त हो जाता है ! इसके लिए 3 ग्राम फैरस सलफेट प्रति ली0 पानी तथा 1 किलो एन0 पी0 के0 ( 19 :19:19 ) मिलाकर  प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करे या 10 किलो फैरस सलफेट नमी की दशा में जड़ो के पास प्रयोग करे ! 15 दिन के अंतराल पर यह कार्य किसान 2 बार जरूर करे ! जिससे फसल में हरा रंग आ जाये ! बढ़वार भी अच्छी होगी ! इसके अलावा यदि कहीं ठूंठ बचा है ! उसे जमीन के बराबर कटाई कर दे ! पानी लगा दे ! ओट आने पर यूरिया का प्रयोग करें ! इसके बाद डी0 ए0 पी0 और पोटाश का भी प्रयोग करें ! जुताई -गुड़ाई कर दे ! पेड़ी की उपज पौधे गन्ने के बराबर किसान ले सकते है ! यदि पेड़ी का अच्छा प्रबंधन किसान समय पर कर ले जाए ! उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों के पास आपूर्ति योग्य गन्ना अवशेष है ! वह समय पर अपना गन्ना मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर पर्ची के अनुसार साफ़ एवं ताजा आपूर्ति समय पर कर दे ! अभी गन्ना बुवाई का भी समय चल रहा है ! जो खेत खाली है इसमें तत्काल बुवाई कर दे ! गेहूं कटाई के बाद भी गन्ना लगाए !  भूमि एवं बीज शोधन जरूर करे ! स्वीकृत प्रजातियां 15023,14201,0118 अधिक से अधिक लगाए ! 2 आँख का टुकड़ा और लाइन से लाइन की दुरी 4 फ़ीट से कम ना करे ! 3 -4 इंच मिट्टी बुवाई के बाद डाले ! सरावन ना लगाए ! अस्वीकृत प्रजाति जैसे - 5191,0233 की बुवाई बिल्कुल ना करे और ना ही इनकी पेड़ी रखे ! वैज्ञानिक और व्यापारिक खेती को बढ़ावा दे ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कंपनी के अन्य अधिकारी सूबेदार, अमरेंद्र, प्रवेश, नागेंद्र, राहुल, अमर अशोक ,सूरज उपस्थित रहे ।

No comments: