Mar 20, 2025

बम फटने से किशोर हुआ घायल


लखनऊ - अम्बेडकरनगर के हंसवर थानाक्षेत्र अंतर्गत सैदापुर गांव में शिकार के लिए लगाया गया बम फट गया जिससे किशोर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जंगली सूअर पकड़ने के लिए खेत में बम लगाया गया था ।  पिता के साथ खेत में गए किशोर के हाथ में बम लगते ही फट गया।
आनन फानन में किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

No comments: