Mar 18, 2025

एनएसएस के छात्रों ने गांव पहुंचकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

 


करनैलगंज/गोण्डा - कम्पोजिट विद्यालय,सकरौरा ग्रामीण-करनैलगंज में NSS के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन 18.03.25 के प्रथम सत्र में सरयू डिग्री कॉलेज के NSS के छात्र-छात्राओं ने टोलियों में बेलवा सम्मय गाँव में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर शारीरिक स्वच्छता,भोजन एवं खान-पान की स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदानकर गांव की महिलाओं और पुरुषों को जागरूक किया । कार्यक्रमाधिकारी श्री जगन्नाथ तिवारी एवं श्री पवन कुमार मिश्र के निर्देशन में द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम के अन्तर्गत 'महिला उत्थान' में शिक्षा की भूमिका पर चर्चा की गई। जिसमें छात्रा खुशी शुक्ला, शालिनी गौतम, प्रिया ओझा, शबरीन, कोमल, नमिता राजलक्ष्मी, श्वेता पाण्डेय, रुचि हरिशंकर निशा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० अन्तिमा सिंह ने 'महिला उत्थान में शिक्षा की भूमिका' के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आर. बी.सिंह, डॉ त्रिपुरारी दूबे, मार्शल स्टालिन, अजय कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

No comments: