Mar 22, 2025

मेरा गांव-मेरा विद्यालय: नाटक, गीत पेश कर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

 मेरा गांव-मेरा विद्यालय: नाटक, गीत पेश कर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

जरवल रोड, शनिवार को ब्लॉक जरवल के अटवा ग्राम पंचायत में पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल और समुदाय के बीच सामंजस्य मजबूत करने के उद्देश्य से 'मेरा गांव-मेरा विद्यालय' कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभा प्रदर्शित की। बच्चों ने कविताएं सुनाईं, कहानियां प्रस्तुत कीं और नाटक के मंचन से कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र प्रताप सिंहव पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह रहे, अध्यक्षता बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह ने की। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने मौजूद अभिभावकों से कहा कि बच्चों के विकास में विद्यालय, माता-पिता अथवा अभिभावक तथा समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षकों, अभिभावकों एवं समुदाय के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों की शिक्षा की राह आसान होती है। इससे पूर्व विद्यालय के छात्रों व शिक्षको ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव में जागरूकता प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर विद्यालय विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय इंचार्ज शैलेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, खलीकुज्ज्मा, सुनील यादव, सुरेश सरोज, मनीष मौर्य, संतोष गुप्ता, अटवा की ग्राम प्रधान श्यामकला, एसएमसी अध्यक्ष नेम कुमार, शिक्षक आशीष कुमार, आकांक्षा सिंह, अंजली, दीपाली गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, प्राची जायसवाल, मीना मिश्रा, सुनीता यादव, मोनू यादव, सुमन निगम, रसोइया आदि उपस्थित रहे।

No comments: