एजुकेट गर्ल्स संस्था ने शिक्षक प्रदीप तिवारी को किया सम्मानित
![]() |
फखरपुर, बहराइच। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के सभी परिषदीय विद्यालयों में बीईओ राकेश कुमार के निर्देशन में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा बालिकाओं के शिक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाएं जा रहे है। संस्था के जिला प्रबंधक बलवंत सिंह शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं शिक्षा की मुख्य धारा से बालिकाओं को जोड़ते हुए सामाजिक विषमताओं के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। संस्था के साथ मिलकर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को संस्था प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित कर रही है। प्राथमिक विद्यालय सिंगरौ के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप तिवारी व अन्य स्टाफ के बेहतरीन प्रयास एवं सहयोग के लिए संस्था के कोऑर्डिनेटर राजू शुक्ला ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक मो. इरफान, आत्मप्रकाश, शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment