Mar 24, 2025

अवैध खनन पर एसडीएम व सीओ ने देररात्रि मारा छापा


लखनऊ - अयोध्या के तिहुरा मांझा क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर उपजिलाधिकारी सदर ने देररात्रि में छापेमारी की। इस दौरान सीओ भी साथ मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में मौके से एक पोकलैंड मशीन व एक स्कॉर्पियो  जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान मौके पर मिले एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया।

No comments: