Mar 11, 2025

आत्मीयता व प्रेमभाव का पर्व है होली - राहुल सिंह

 



करनैलगंज/गोण्डा - क्षेत्र के युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने होली के मौके पर अपनों के साथ होली की मिठास घोली और होली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देकर सबका स्नेहाशीष प्राप्त किया। मंगलवार को उन्होंने करनैलगंज कस्बा के सकरौरा चौराहा स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर अपनों के साथ होली की खुशियां बांटी और हिलमिल कर होली का त्यौहार मनाने की अपील की। अपनी सहज कार्यशैली के चलते बहुत ही कम समय उभर कर चर्चा में आए तथा युवाओं में अपनी गहरी पैठ बनाने में कामयाब रहे राहुल सिंह (परसपुर) बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों में से एक माने जाते हैं।
आज अपने कैम्प कार्यालय पर अपने समर्थकों,सहयोगियों तथा पत्रकारों के बीच मौजूद राहुल सिंह ने कहा कि रंगों का पर्व होली आत्मीयता, पारस्परिक स्नेह और प्रेमभाव का पारंपरिक और सनातनी पर्व है। इस दौरान उन्होंने सबसे आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए हिल मिल कर त्योहार मनाने की अपील करते हुए सबका स्नेहाशीष प्राप्त किया। इस मौके पर पुनीत सिंह,अमन सिंह,मोनू सिंह, अंशुमान मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह बीडीसी, अवधेश सिंह, भोलू सिंह,प्रखर सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

No comments: