Mar 21, 2025

नव नियुक्त जिलाध्यक्ष व शहर को प्रमोद मिश्रा ने दी बधाई

जिला कांग्रेस कमेटी गोंडा के अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह और शहर अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरेशी की नियुक्ति पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया साथ ही निवर्तमान कमेटी के सभी सदस्यों, वरिष्ठ नेताओं, मीडिया के साथियों, अधिकारियों और सहयोगियों का दो वर्ष तक हमकदम रहने का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया 
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि कल दिनांक 20 मार्च को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश के जिला शहर अध्यक्षों के 133नामों की सूची जारी की गई है जिसमें गोंडा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व विधायक माननीय राम प्रताप सिंह और गोंडा शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी को बनाया गया है ।
ने वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने नव नियुक्त जिला एवं शहर अध्यक्ष को बधाई देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया तथा जनपद के सभी कांग्रेस जनों से नवनियुक्त अध्यक्षों के नेतृत्व में जिले में कांग्रेस को अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस लेने का आवाहन किया है अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में कदम से कदम मिलाकर हर लड़ाई में शामिल होने वाले कांग्रेसी साथियों के साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सभी साथियों का हर कदम पर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं आप सभी के सहयोग से ही एक अच्छा कार्यकाल बीता जिसमें नगर निकायों के साथ ही लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ

No comments: