Mar 27, 2025

सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम का हुआ समापन

 सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम का हुआ समापन

- 14 से अधिक स्टाल लगाकर सरकार के लाभकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ा गया

फखरपुर, बहराइच। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विधान सभा कैसरगंज के विकास खंड फखरपुर के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेला का समापन गुरुवार हुआ। योगी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही लाभार्थियों को सीधे तौर पर जोड़ने का काम किया गया। विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर विभिन्न लाभकारी योजनाओं को प्रदेश में संचालित कर रही है। जिसका लाभ सभी जाति वर्ग के लोगों को हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास के तहत 24821 तथा मुख्यमंत्री आवास के तहत 590 लाभार्थियों को आवास मिल चुका है। पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभान्वित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा आधार कार्ड बनाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग में छात्र छात्राओं निःशुल्क पाठ्य पुस्तके, डीबीटी के जरिए ड्रेस, जूता मोजा , बैग व स्टेशनरी के लिए 1200 रुपए तथा मध्याह्न भोजन को देने का काम कर रही है। विद्यालयों का कायाकल्प के तहत सुंदरीकरण करवाया जा रहा है। मेधावियों को निःशुल्क टैबलेट देकर शिक्षा को तकनीकि से जोड़ने का काम किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को लगाई गईं स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। इस बीच विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभांवित भी किया गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। भयमुक्त माहौल से नए-नए उद्योग लग रहे हैं। जिससे औद्योगिक विकास तो होगा ही, साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार ने आयुष्मान कार्ड और निशुल्क राशन वितरण को हर पात्र को सीधे तौर पर लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं तथा पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम कैसरगंज, बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह, बीईओ राकेश कुमार, कैसरगंज बीईओ देवेंद्र कुमार चौधरी,कैसरगंज ,विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूबेद वर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय फखरपुर, गजाधरपुर मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे, सीताराम पांडे, महामंत्री चंद्र प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments: